आज है World Photography Day, फोन से फोटो खींचकर इन वेबसाइट्स से कमाएं पैसा
Advertisement
trendingNow1731195

आज है World Photography Day, फोन से फोटो खींचकर इन वेबसाइट्स से कमाएं पैसा

आज World Photography Day है. अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, और अपनी इस कला को दुनिया के सामने लाकर कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप अपने 'पैशन' को अपना 'प्रोफेशन' बना सकते हैं.

आज है World Photography Day, फोन से फोटो खींचकर इन वेबसाइट्स से कमाएं पैसा

नई दिल्ली: आज World Photography Day है. अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, और अपनी इस कला को दुनिया के सामने लाकर कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप अपने 'पैशन' को अपना 'प्रोफेशन' बना सकते हैं. इसके लिए आपको कोई हाई-फाई कैमरा लेने की जरूरत भी नहीं है, आजकल 12 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन में भी 48 मेगापिक्सल तक का लेंस मिल जा रहा है जिसके साथ कई सारे इफेक्ट्स भी मिलते हैं. आइए जानते हैं कि आप अपनी फोटो को कहां बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

  1. आज है World Photography Day
  2. फोन से फोटो खींचकर कमा सकते हैं पैसा
  3. एक फोटो पर 20 रुपये तक मिलते हैं

123RF
अगर आप फोटो से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो 123RF पर अपना अकाउंट बनाएं और फोटो अपलोड कर दें. यह वेबसाइट आपकी फोटो से हुई कमाई का 60% हिस्सा आपको देती है. 

Alamy 
यह वेबसाइट हर फोटो के बदले आपको 50 प्रतिशत तक का हिस्सा देती है, हालांकि यह पैसा आपको तभी मिलेगा जब आपके फोटो को कोई डाउनलोड करेगा

AnimalsAnimals.com
ये सिर्फ जानवरों की फोटो के लिए स्पेशलाइज्ड वेबसाइट है अगर आपको जानवरों की फोटोग्राफी का शौक है तो ये प्लेटफॉर्म आपके लिए बेस्ट है. यहां आपकी फोटो की कमाई का 50 परसेंट हिस्सा मिलता है 

Photocrowd 
यह वेबसाइट आपको एक असाइनमेंट देती है, जिसके मुताबिक आपको फोटोग्राफी करके फोटो अपलोड करना होगा. अगर अपलोड किए गए फोटो को कोई खरीदता है तो आपको PayPal के जरिए करीब 1,600 रुपये तक मिल जाएंगे.

StockFood
ये पूरी तरह से फूड फोटो वेबसाइट है. इसलिए अगर आप फूड आइटम्स की फोटोग्राफी करते हैं तो यह वेबसाइट आपकी मंजिल है. इस वेबसाइट पर फूड की फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं. 

विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरुआत 19 अगस्त 1839 को हुई थी जिसकी घोषणा फ्रेंच एकेडमी ऑफ साइंसेज ने की थी. इसकी शुरुआत लुग डागेर्रे के एक फोटोग्राफिक प्रोसेस से हुई थी जिसे डाएगुएरोटाइप नाम दिया गया.

LIVE TV

Trending news